jaipur | इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आए तीन में एक युवक की संदिग्ध भूमिका

पाकिस्तान से रकम भी प्राप्त की
जयपुर
Published: February 18, 2022 09:08:43 pm
जयपुर. अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए तीन युवकों में एक युवक की भूमिका संदिग्ध मिली है। राजस्थान इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध भूमिका मिलने वाले युवक के मोबाइल से पाकिस्तान को भेजे गए संदेश रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में युवक ने पाकिस्तान के एजेंटों से कुछ रकम प्राप्त करना भी कबूला है। जबकि अन्य दोनों युवकों से भी पूछताछ की जा रही थी। लेकिन प्राथमिक जांच में दोनों युवकों से कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिल सकती। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि पाकिस्तान को भारतीय सेना संबंधित कौनसी जानकारी भेजी है। इंटेलिजेंस ने गुरुवार को किशनगढ़ क्षेत्र से तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ा था।

jaipur
यहां बलात्कार व आत्महत्या के उकसाने के मामले में व्याख्याता सहित दो गिरफ्तार
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओजी के मुताबिक, राजगढ़ के ओडपुर निवासी व्याख्याता कैलाश चंद मीना और उसकी भाभी विमला देवी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैलाश दौसा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर में व्याख्याता है। गत वर्ष राजगढ़ थाने में महिला से बलात्कार और उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण एसओजी को सौंपा गया। एसओजी के अनुसंधान में आरोपी कैलाश ने पीडि़ता से कई बार बलात्कार किया और उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम भी किया। षडय़ंत्र में कैलाश की भाभी विमला देवी शामिल थी। आरोपी कैलाश के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
अगली खबर