jaipur | इंडस्ट्री में बदलाव लाएगा मैचमेकिंग फीचर
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 08:51:08 am
शादी डॉट कॉम अपने नए फीचर शादी लाइव को लॉन्च कर मैच-मेकिंग के पारंपरिक कॉन्सेप्ट में एक परिवर्तन लेकर आया है।
इंडस्ट्री में बदलाव लाएगा मैचमेकिंग फीचर
नई दिल्ली. शादी डॉट कॉम अपने नए फीचर शादी लाइव को लॉन्च कर मैच-मेकिंग के पारंपरिक कॉन्सेप्ट में एक परिवर्तन लेकर आया है। शादी लाइव एक पीरियॉडिक इवेंट है, जो हर 10 दिन में होता है और योग्य सिंगल्स को सिर्फ एक घंटे में 5-5 मिनट के वीडियो कॉल्स पर अपने 10 संभावित मैचेज से मिलने का मौका देता है। यह आकर्षक नया फीचर लोगों को फिजिकल मुलाकात और लंबे इंतजार की परेशानी के बिना एक सही पार्टनर की तलाश करने वालों से बात करने देता है।
शादी लाइव मैच-मेकिंग इंडस्ट्री में एक क्रांति है, जो उपभोक्ताओं के सम्बंध में शादी डॉट कॉम की समझ को टेक्नोलॉजी से जोड़ता है। इस नये फीचर की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में यूजर्स को अपने घर बैठे आराम से सुविधाजनक और सक्षम तरीके से प्रत्यक्ष तौर पर जुडऩे की अनुमति मिलती है। इसका लक्ष्य सही संभावित पार्टनर्स के साथ तेजी से कनेक्शन बनाना है। आसान शब्दों में कहें, तो शादी लाइव का हर इवेंट एक व्यक्ति को 5-5 मिनट के लिये 10 मैचेज से वीडियो कॉल्स पर मिलने की अनुमति एक पूर्व-निश्चित समय पर देता है। यह बड़े पैमाने पर होगा, क्योंकि कई इवेंट्स साथ-साथ चल रहे हैं और बातचीत का चुस्त और सहज स्वभाव मेम्बर्स के लिये हर कुछ दिनों में नये लोगों से मिलना संभव बनाएगा।