Rajasthan
jaipur | एक और लाईब्रेरियन गिरफ्तार, पकड़े जाने पर बोला चार अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भी लीक करवाए

इन परीक्षाओं के पेपर पहले लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाए एडीजी सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश से एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसने बताया कि महिला सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा का पेपर पहले लेकर हरमाड़ा के लोहामंडी में चार पांच अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। इसके बाद प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का पेपर हरमाड़ा में अभ्यर्थियों को पढ़ाया, सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर खातीपुरा में अभ्यर्थियों को पढ़ाया, पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर मुरलीपुरा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पढ़ाया था। आरोपी को जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले प्राप्त कर अभ्यर्थियों को पढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया है।