jaipur | एसआईटी: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ जारी करवाएगी रेड कॉर्नर नोटिस, बराड़ का पंजाब ने करवा रखा है जारी
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 11:53:56 pm
लॉरेंस ने गैंग के उगले राज, जयपुर में गोलीबारी पर साधी चुप्पी, जीक्लब पर गोलीबारी के आरोपियों को होटल में ठहराने वाले उम्मेद को जोधपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में बनाई गई एसआईटी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस की बजाय अब इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की तैयारी में जुटी है। ताकि किसी भी देश में आवाजाही के दौरान उसे वहां की पुलिस पकड़ सके। वहीं, वांटेड गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा चुकी है। दोनों ही वांटेड को पकडऩे के लिए राजस्थान पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ में सामने आया है कि उसकी गैंग के साथ जितेन्द्र मान उर्फ गोगी, हाशिम बाबा, ज्योति, नंदू, काला जठेडी और जग्गू भगवान पुलिया गैंग जुड़ी हुई है। जबकि उसकी विरोध गैंग टिल्लू ताजपुरिया है। टिल्लू ताजपुरिया के साथ नीरज बबाना, बाली जाट, कौशल जाट, छल्लू खां व दिनेश बंबीहा गैंग जुड़ी है। अधिकांश गैंग पंजाब व हरियाणा की है। दोनों गैंग के बीच अब तक गैंगवार में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सभी गैंग अलग-अलग काम करती है। गैंग के लिए हथियार खरीदने, वाहन उपलब्ध करवाने, रैकी करने और वारदात करवाने के बाद फरारी काटने सहित लग्जरी लाइफ जीने के लिए रंगदारी वसूलने के साथ अवैध कारोबार करने वालों से रकम वसूली जाती है।