jaipur | एसीबी ने अधीक्षण अभियंता को पकड़ा तो कहा बाजरा और तिल बेजकर लेकर आया रकम, बात गले नहीं उतरी तो मामला दर्ज किया
जयपुरPublished: Sep 07, 2023 09:19:30 pm
टोल फ्री नंबर 1064 पर रिश्वत के 7 लाख रुपए कार से जयपुर ले जाने की सूचना मिली
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह जाटव के खिलाफ करीए एक वर्ष बाद मामला दर्ज किया है। एसीबी ने अधीक्षण अभियंता को कार से जयपुर आते समय शिवदासपुरा टोल नाका पर रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास 1 लाख 56 हजार 100 रुपए मिले। लेकिन पास मिली रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एसीबी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1064 पर 22 अक्टूबर 2022 में सूचना मिली कि करौली के अधीक्षण अभियंता राजवीर रिश्वत के 5 से 7 लाख रुपए लेकर अपनी कार से जयपुर जा रहे हैं। संभावित गंगापुर सिटी, लालसोट होते हुए जयपुर जाएगा। न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर शिवदासपुरा टोल नाका पर स्वतंत्र गवाह को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता के आने का इंतजार किया गया। 22 अक्टूबर की शाम करीब 6.5 बजे जयपुर के प्रताप नगर निवासी अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह की कार को रूकवाया। सर्च में उनके पास 1 लाख 56 हजार 100 रुपए मिले।