jaipur | गंगानगर से युवती को भगाकर जयपुर लाने वाले प्रेमी का अपहरण

जयपुरPublished: Sep 01, 2023 09:44:25 pm
आदर्श नगर थाना पुलिस की सूचना पर सीकर के रानौली में नाकाबंदी में पकड़े अपहरणकर्ता, युवक को मुक्त करवाया
जयपुर. आदर्श नगर में शुक्रवार को सरेआम एक मेडिकल दुकान के बाहर प्रेमी से मारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया। पूर्व डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव को उनके परिचित ने घटना की तुरंत जानकारी दी। पूर्व डीजीपी यादव की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में गाड़ी और अपहरणकर्ताओं के हुलिए के आधार पर आस-पास के जिलों की पुलिस को सूचना दी गई। सीकर की रानौली थाना पुलिस ने अन्य कार में तीन अपहरणकर्ता व पीडि़त युवक को पकड़ा। सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस रानौली पहुंची और रात तक तीनों आरोपियों को पीडि़त युवक के साथ जयपुर लेकर पहुंची। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग था। पीडि़त युवक गंगानगर से एक युवती को भगाकर जयपुर ले आया। पता चलने पर युवती के परिजन भी अपने परिचितों के साथ जयपुर आ गए और आदर्श नगर थाना अंतर्गत राजापार्क से युवक और युवती को अलग-अलग गाड़ी में अपने साथ ले गए। युवक को गाड़ी में पटकने से पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।