Rajasthan
jaipur | गौरव टावर के पास चालक को बंधक बना कार लूटी, नहीं लगा सुराग
जयपुरPublished: Jan 10, 2023 11:21:08 pm
करीब 15 किलोमीटर दूर खोनागोरियान क्षेत्र में चालक को उतारकर कार व मोबाइल ले गए लुटेरे

जयपुर. मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के पास से रविवार देर शाम को लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली। लुटेरे खोनागोरियान क्षेत्र में चालक को सुनसान जगह पर पटक गए और कार व उसका मोबाइल ले गए। कार मालिक केकड़ी स्थित सांवर निवासी प्रकाशचंद जैन ने जवाहर सर्कल थाने में मामला दर्ज कराया है। कार लूट ले जाने के मामले में जवाहर सर्कल थाना पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ है।