jaipur | चेन सिस्टम से खपा रहे थे नकली नोट, 1.41 लाख रुपए बरामद, नाबालिग छात्र निरुद्ध
जयपुरPublished: May 22, 2023 09:35:16 pm
क्राइम ब्रांच ने गिरोह से की डील और नोट सप्लाई करने आए नाबालिग छात्र को पकड़ा, 200 के नोटों की 20 हजार की एक गड्डी 10 हजार में दे रहा था गिरोह
जयपुर. जयपुर ग्रामीण की रायसर थाना पुलिस ने पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच की मदद से सोमवार को मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नकली नोट देने आए एक छात्र को गिरफ्तार किया। छात्र के पास से 200-200 के 1.41 लाख रुपए नकली नोट बरामद किए। पकड़ा गया छात्र मात्र पांच हजार रुपए में कुरियर बॉय बनकर नकली नोट देने आया था, जबकि गिरोह के सरगना व गुर्गों की तलाश में क्राइम ब्रांच ने कई जगह दबिश दी, लेकिन रात तक उनका सुराग नहीं लग सका। बताया जाता है कि एटीएस भी नकली नोट सप्लाई करने के मामले में गिरोह के लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद गिरोह फिर से नकली नोट सप्लाई करने में जुट गया। डीआइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मनोहरपुर के टोडी गांव निवासी नाबालिग छात्र को निरुद्ध किया है। आरोपी को सोमवार दोपहर को नाकाबंदी कर मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर पकड़ा गया।