jaipur | जंगल में कायम रहेगा वीआईपी कल्चर, जी हूजूरी बंद करने के आदेश हवा
जयपुरPublished: Feb 19, 2023 01:18:09 pm
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने दिए थे बंद करने के आदेश, अब एसीएस ने पलटा फरमान, वीआईपी सफारी से हर माह 60 लाख का नुकसान उठा रहा विभाग
जंगल में कायम रहेगा वीआईपी कल्चर, जी हूजूरी बंद करने के आदेश हवा
देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर. प्रदेश के जंगलों में वीआईपी कल्चर खत्म करने के आदेश पर वन विभाग ने यू टर्न ले लिया है। अब सरकारी वाहनों से नि:शुल्क सफारी जारी रहेगी। रोजाना लाखों के राजस्व के नुकसान के बावजूद सरकार ने इसके लिए नया रास्ता खोज लिया है। जिससे महज चार दिन पहले ही जारी हुआ मुख्य वन संरक्षक डीएन पाण्डेय (हॉफ) का आदेश हवा-हवाई हो गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को इस संबंध में सीएमओ में वन अफसरों की बीच खींचतान भी हुई है। जिसके बाद यह रास्ता निकाला गया है। मंगलवार को यह दिया था आदेश – वन विभाग के हॉफ पाण्डेय ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए झालाना, रणथम्भौर समेत अन्य टाइगर, लेपर्ड रिजर्व में सरकारी वाहनों से नि:शुल्क सफारी पर रोक लगाई थी। जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क सफारी के लिए वाहन उपलब्ध कराने का अधिकार मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को दिया था ताकि लापरवाही न हो।