jaipur | जयपुर जिले में लगातार घट रहे कोरोना संक्रमित, झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा मिले

24 घंटे में जिले में मिले 803 संक्रमित
जयपुर
Published: February 06, 2022 05:53:02 pm
जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। यहां लगातार इनकी संख्या में गिरावट हो रही है। रविवार को यहां 803 नए कोरोना संक्रमित मिले है। एक दिन पहले की तुलना में 113 संक्रमित कम पाए गए है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 24 घंटे में झोटवाड़ा इलाके में सबसे ज्यादा 48 नए केस मिले है। इसके अलावा अन्य इलाकों में वैशालीनगर में 46, प्रतापनगर में 40, मालवीयनगर में 38, मुरलीपुरा में 35, सांगानेर में 34, जगतपुरा, सोडाला में 30-30, न्यूसांगानेर में 25, बनीपार्क में 23, सांभर, मानसरोवर, टोंक रोड में 22-22, हरमाड़ा में 18,भांकरोटा में 16, अज्ञात, विद्याधरनगर में 15-15, दूदू, किरणपथ, खातीपुरा में 14-14, बस्सी, दुर्गापुरा, वाटिका में 13-13, आदर्शनगर, सिविल लाइन, जवाहरनगर में 10-10 कोरोना संक्रमित मिले। इसी प्रकार कई अन्य इलाकोंं में एक से नौ तक संक्रमित मिले है। जिले में अज्ञात संक्रमित भी खूब मिल रहे है। उन्हें ढूंढना चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है। कोरोना को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि इसको हल्के में नहीं लें। कोरोना गाइड लाइन की पालना करे। इसके केस कम हुए है, खत्म नहीं हुआ है।

file
बड़े इलाकों में घट रहे संक्रमित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। गत महीने वैशालीनगर, झोटवाड़ा, प्रतापनगर, मानसरोवर, मालवीयनगर समेत कई बड़े इलाकों में 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे लेकिन गत कुछ दिनों से इसमें लगातार गिरावट हो रही है। इन दिनों इलाकेवार केस 50 के इर्दगिर्द ही मिल रहे है।
लगातार यो घट रहे संक्रमित 1 फरवरी को 1230 मिले नए केस 2 फरवरी को 1944 मिले नए केस 3 फरवरी को 1892 मिले नए केस 4 फरवरी को 942 मिले नए केस
5 फरवरी को मिले 916 नए केस
अगली खबर