Jaipur – जयपुर में युवक-युवती हाथ थाम कर ट्रेन के आगे कूद गए

गोनेर रोड दांतली फाटक के पास हादसा, ट्रेन चालक ने हॉर्न बजाया, फिर भी नहीं हटे, शव कानोता ले गए, नहीं हुई पहचान

जयपुर. गोनेर रोड स्थित दांतली फाटक के पास रविवार सुबह एक युवक-युवती हाथ थाम कर ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन चालक ने काफी हॉर्न बजाकर युवक-युवती को चेताया, लेकिन ट्रेन के नजदीक पहुंचते ही दोनों ने एक दूसरे का कसकर पकड़ लिया। ट्र्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव क्षत विक्षत हो गए। कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन रूकी और दोनों शव कानोता रेलवे स्टेशन ले गई। सूचना पर खो नागोरियान थाना पुलिस कानोता स्टेशन पहुंची और शव अपनी सुपुर्दगी में लिए। पुलिस ने दोनों शव जेएनयू हॉस्पिटल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए हैं। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।
हुलिए से पहचान का प्रयास
पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष और युवती की उम्र 20 से 22 वर्ष है। युवक ने काले रंग का लोअर व लाल रंग की धारीदार टीशर्ट पहन रखी है। युवती ने लाल रंग की टीशर्ट व स्लेटी रंग का पायजामा पहन रखा है। युवती के एक हाथ पर ब्रेसलेट बंधा है, जिस पर पिंकी लिखा है।