jaipur | जयपुर से दिल्ली दूर नहीं, वंदेभारत पौने तीन घंटे में पूरा करेगी सफर
जयपुरPublished: Jan 15, 2023 04:00:04 pm
मार्च तक ट्रेन के चलने की संभावना, ट्रैक की स्पीड बढऩे के बाद एक घंटा और कम हो जाएगा समय

file
देवेन्द्र सिंह राठौड़ जयपुर. जयपुर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों का सफर अब और आसान हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने जयपुर से दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार संभवत: आमजन को यह सुविधा मार्च से मिलनी शुरू हो होगी। इस ट्रेन से जयपुर से दिल्ली का सफर पौने तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।
110 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
वर्तमान में जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक की क्षमता 110 किमी प्रति घंटा है, जबकि ट्रेन की रफ्तार 180 प्रतिघंटा तक बताई जा रही है। ट्रैक की क्षमता के अनुसार यह ट्रेन फिलहाल 110 किमी की रफ्तार में ही दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की स्पीड बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा तक की जाएगी। इसका कार्य चल रहा है। स्पीड बढऩे के बाद करीब एक घंटा समय और घट जाएगा। स्पीड क्षमता बढऩे के बाद जयपुर-दिल्ली सराय डबल डेकर, शताब्दी की स्पीड भी बढ़ाई जा सकेगी।