jaipur | ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की हुई बैठक : शहर में ई-रिक्शा के जोन का होगा गठन, 29000 ई-रिक्शा चल रहे, 33000 के प्रस्ताव को किया अनुमोदन

जयपुरPublished: Sep 06, 2023 08:46:08 pm
8 से 10 सीट तक के वाहनों के लिए 27 नए रूट तय किए, एक रूट पर 20 से 50 तक चल सकेंगे यात्री वाहन, मैरिज हॉल व गार्डन के बाहर पार्किं नहीं करवाई जाए
जयपुर. शहर में सुचारू यातायात और आमजन को यात्री वाहन उपलब्ध करवाने के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में शहर के यातायात को सुधारने के लिए कई प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। बैठक में शहर में ई-रिक्शा चलाने के लिए जोन का गठन करने का निर्णय लिया। इस दौरान बताया गया कि शहर में वर्तमान में 29000 ई-रिक्शा चल रहे हैं और उसके कोटे का निर्धारण करने के लिए 33000 ई-रिक्शा के प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। बढ़ते शहर को देखते हुए 27 नए प्रस्तावित मार्गों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। एक रूट पर 8 से 10 सीट तक के वाहन चल सकेंगे। रूट के मुताबिक 20 से 50 वाहन तक चलाए जा सकेंगे। बैठक में दोनों नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी मैरिज हॉल या गार्डन के बाहर पार्किंग नहीं करवाई जाए।