jaipur | दलाल मुकेश की जगह परीक्षा देने वाला डमी अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 22, 2024 09:14:04 pm
पहले भी डमी अभ्यर्थी बनकर दे चुके परीक्षाएं, डमी अभ्यर्थी व दाेनों दलाल रिमांड पर, अभ्यर्थी विजय का नहीं लगा सुराग
कालवाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार डमी अभ्यर्थी प्रेम सिंह बिश्नोई, दलाल मुकेश कुमार मीणा व मदन लाल सियाग को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं अलवर के जामडोली निवासी अभ्यर्थी विजय कुमार मीणा का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। आरोपी प्रेम सिंह को विजय कुमार मीणा की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी व दलालों को पकड़ा था। प्रेम सिंह ने 6 लाख रुपए में परीक्षा देने का सौदा तय किया था और 50 हजार रुपए अग्रिम ले भी लिए थे। कमिश्ननर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दलाल मुकेश की जगह श्याम नगर थाना अंतर्गत रावत पब्लिक स्कूल में परीक्षा देकर गए अशोक बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी डमी अभ्यर्थी पहले भी सीईटी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे चुके। इसकी भी तस्दीक की जा रही है। रविवार को बाड़मेर के गडरा निवासी प्रेम सिंह, दौसा के हरीपुरा निवासी मुकेश कुमार मीणा व बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी मदनलाल सियाग को गिरफ्तार किया था।