Rajasthan
jaipur | दिनदहाड़े बिल्डर एसएन गुप्ता पर हमला
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 09:30:03 pm
बदमाशों ने गनमैन व कार चालक की आंखों में किया स्प्रे, बिल्डर ने कहा किसी ने धमकी भी नहीं दी और न ही किसी से विवाद, आशंका फिरौती के लिए करवाई हमला
जयपुर. विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने रविवार को बिल्डर सत्यनारायण गुप्ता की कार के टक्कर मार चालक नवरंग शेखावत व गनमैन बृजपाल सिंह की आंखों में स्प्रे कर दिया। फिर बिल्डर व चालक व गनमैन से सरिए व चाकू से हमला कर दिया। हमले में बिल्डर गुप्ता के पैर में तीन टांके आए हैं। बिल्डर, चालक व गनमैन को घायल होने पर कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। पीडि़त ने फिरौती के लिए हमला करवाने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने बताया कि उनको किसी ने धमकी भी नहीं दी और न ही किसी से विवाद है।