Jaipur – परिचित पर शक : 25 लाख रुपए लूट का मामला

लुटेरों ने जाते समय पीडि़त महिला को मोबाइल भी लौटा दिया और गेट भी बंद नहीं करके गए

जयपुर. मिश्र राजा का रास्ता में हवाला कारोबारी के कर्मचारी की पत्नी को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूटने वालों को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने बंधक बनाई गई महिला को मोबाइल लौटाकर जाने और घर का गेट बंद नहीं करने पर लुटेरों के परिचित होने की आशंका जताई है। अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे व्यापारी मूलाराम ने रविवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। मूलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि खुटेटों का रास्ता में उनकी फर्म का ऑफिस है। इस ऑफिस को प्रेमाराम संभालता है और प्रेमाराम को रहने के लिए मिश्र राजा का रास्ता में घर दिला रखा है। शनिवार शाम को दो युवक प्रेमाराम के घर पहुंचे और उसकी पत्नी को चाकू दिखाकर डराया। दोनों लुटेरे अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे 25 लाख रुपए ले गए। एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे जाते समय मोबाइल लौटा गए और गेट भी बंद नहीं कर गए। फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश की जा रही है।