Rajasthan

jaipur | पुलिस कमिश्नर ने रात को किए 93 निरीक्षकों के तबादले, बदले 45 थानों के एसएचओ

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2022 11:55:41 pm

कमजोर परफॉर्मेंस वालों को हटाया और अच्छा काम करने वालों को बड़े थाने में लगाया

jaipur

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रविवार रात को एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 93 निरीक्षकों के तबादले किए। कमिश्नर ने 45 थानों के एसएचओ को भी बदल दिया। डीसीएसटी व सीएसटी प्रभारी भी बदल दिए। सात एसएचओ को लाइन हाजिर किया। पुलिस लाइन में लंबे समय से बैठे 8 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी, इनमें एक को एसएचओ लगाया। 22 एसएचओ ऐसे हैं, जिन्हें एक थाने से हटाकर दूसरे थाने की कमान सौंपी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमजोर परफॉर्मेंस वालों को हटाया और अच्छा काम करने वालों को बड़े थाने में लगाया।
पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर निरीक्षकों के तबादले किए जाते हैं। तीन थानों में एसएचओ के पद रिक्त थे। कुछ दिनों में 6 निरीक्षक पदोन्नत होकर डिप्टी बन जाएंगे। अन्य रेंज से तबादला होकर जयपुर कमिश्नरेट में आने वाले 12 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी है। आदेश के मुताबिक इन्हें दी थानों की कमान। आदेशानुसार इंस्पेक्टर दिलीप सिंह, पन्ना लाल जांगिड़, राधारमण गुप्ता को सीएसटी, मोहम्मद शफीक खान को डीएसटी नॉर्थ, सुरेन्द्र सिंह जाट को डीएसटी साउथ, विष्णु कुमार खत्री को डीएसटी ईस्ट, ग्यासुद्दीन को डीएसटी वेस्ट, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश मातवा को क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट, सपना पुनियां, मनीष कुमार को अभय कमांड सेन्टर, पूरण मल यादव को स्टाफ ऑफिस एडिशनल कमिश्नर प्रथम, रोहित चावला को स्टाफ ऑफिसर एडिशनल कमिश्नर द्वितीय, हरि प्रसाद सैनी को अपराध सहायक कमिश्नरेट, राजेन्द्र जांगिड़ को संचित निरीक्षक प्रथम पुलिस लाइन, कविता पुनियां को संचित निरीक्षक द्वितीय पुलिस लाइन, आलोक पुनियां को संचित निरीक्षक तृतीय पुलिस लाइन, चन्द्र प्रकाश को विशेष अपराध एवं सायबर क्राइम थाने का एसएचओ लगाया है। इनके अलावा इंस्पेक्टर को रान सिंह को एसएचओ माणक चौक, रामफूल को सुभाष चौक, लखन सिंह खटाणा को रामगंज, भगवान सहाय मीणा को गलता गेट, नंद लाल जाट को आमेर, राजवीर सिंह को ब्रह्मपुरी, ओम प्रकाश बिश्नोई को कोतवाली, विनोद कुमार वर्मा को संजय सर्किल, शैफाली सांखला को महिला थाना नॉर्थ, गुलजारी को मानव तस्करी यूनिट नॉर्थ, प्रीति बेनीवाल को एसआईयूसीएडब्ल्यू नार्थ, रणवीर सिंह को सायबर यूनिट नॉर्थ, अनिल कुमार मुंड को ज्योति नगर, सरोज धायल को महेश नगर, धीरेंद्र सिंह शेखावत को श्याम नगर, नेमी चंद को शिप्रापथ, जय प्रकाश पुनियां को मुहाना, भूरी सिंह को चाकसू, मांगी लाल बिश्नोई को शिवदासपुरा, जितेन्द्र सिंह राठौड़ को अपराध सहायक साथउ, हेमराज को जिला विशेष शाखा साउथ, इंदु शर्मा को सायबर यूनिट साउथ, विनोद कुमार को मानव तस्करी यूनिट साउथ, अंजू कुमारी को एसआईयूसीएडब्ल्यू साउथ, महेन्द्र सिंह को सांगानेर, सतीश चन्द को मालपुरा गेट, हरि सिंह दूधवाल को मालवीय नगर, सुरेन्द्र कुमार सैनी को जवाहर सर्किल, देवेन्द्र जाखड़ को बजाज नगर, यशवंत सिंह यादव को बस्सी, नरेश कुमार मीणा को तुंगा, मुकेश खारडिया को कानोता, सुरेन्द्र यादव को गांधी नगर, राजपाल सिंह को मोती डूंगरी, सज्जन सिंह कविया को आदर्श नगर, अब्दुल वाहिद को ट्रांसपोर्ट नगर, दिगपाल सिंह को एयरपोर्ट, मुकेश कुमार जोशी को एसएमएस अस्पताल, धर्मराज चौधरी को अपराध सहायक ईस्ट, राकेश कुमार शर्मा को जिला विशेष शाखा ईस्ट, अशोक चौधरी सायबर यूनिट ईस्ट, नवरत्न धोलिया को मानव तस्करी यूनिट ईस्ट, संतरा मीणा को एसआईयूसीएडब्ल्यू ईस्ट, रायसल सिंह को एसएचओ सदर, पृथ्वीपाल सिंह को बनीपार्क, जय मल सिंह को सिंधी कैंप, शिव नारायण को वैशाली नगर, गुंजन वर्मा को चित्रकूट, लिखमा राम को करणी विहार, शिवदयाल को बगरू, श्री-मोहन मीणा को भांकरोटा, भूपेन्द्र सिंह को बिंदायका, विक्रांत शर्मा को चौमू, हरिपाल सिंह को हरमाड़ा, हवा सिंह को मुरलीपुरा, हीरालाल सैनी को करधनी, रविन्द्र प्रताप सिंह को कालवाड़ा, गुरुदत्त सैनी को अपराध सहायक वेस्ट, सुरेन्द्र पंचौली को सायबर यूनिट वेस्ट, सीमा पठान को एसआईयूसीएडब्ल्यू वेस्ट, नारायण सिंह को टीआई नॉर्थ प्रथम, प्रदीप सिनसिनवार को टीआई नॉर्थ द्वितीय, अशोक कुमार यादव को टीआई नॉर्थ तृतीय, विनोद कुमार जाखड़ को टीआई साउथ तृतीय, रजनीश कुमार को दुर्घटना ईकाई नॉर्थ, रवि कुमार को दुर्घटना ईकाई साउथ, धनराज मीणा को दुर्घटना ईकाई ईस्ट, सुरेन्द्र सिंह को अपराध सहायक यातायात के पद पर लगाया है। इसके साथ ही शिप्रापथ से महावीर सिंह, बजाज नगर से शीशराम मीणा, कानोता से अरूण कुमार पुनियां, बनीपार्क से नरेश कुमार, चित्रकूट से रामकिशन बिश्नोई, करणी विहार से जय सिंह बसेरा व करधनी से बनवारी लाल मीणा को पुलिस लाइन में लगाया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले बजट में बिंदायका थाने की घोषणा की थी। जहां पर पहली बार बस्सी से भूपेन्द्र सिंह को एसएचओ लगाया है।

सम्बधित खबरे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj