jaipur | पेट से निकाली 15 किलोग्राम की गांठ, मरीज को मिला जीवनदान
जयपुरPublished: Jan 11, 2023 08:14:00 pm
एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने की सफल सर्जरी, मरीज स्वस्थ

महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, एसएमएस के डॉक्टर्स ने किया आपरेशन
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी कर एक महिला मरीज को जीवनदान दिया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि भरतपुर निवासी मरीज विमला को पेट दर्द व सांस लेने में तकलीफ थी। उसने कई अस्पतालों में परामर्श लिया लेकिन कोई राहत नहीं मिली। कुछ दिनों पूर्व परिजन उसे एसएमएस अस्पताल लेकर आए। यहां एमआरआइ जांच, सीटी स्कैन समेत कई अन्य जांचे की गई। इसमें उसके पेट में बड़ी गांठ होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने सर्जरी का निर्णय लिया फिर सर्जरी विभाग के डॉ. हनुमान खोजा, डॉ. रिचा जैन के निर्देशन में डॉ. राजेेंद्र बुगालिया, डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. विजय, डॉ. मनीष ने लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी की गई। खासबात है कि इसमें 10 से 15 सेमी चीरे की बजाय 2-3 सेमी चीरे से गांठ को निकाला गया। डॉ. राजेंद्र बुगालिया ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। दो दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। सर्जरी में डॉ. कंचन चौहान, डॉ. मनोज सोनी, नर्सिंग ऑफिसर दीपा का भी सहयोग रहा। खासबात है कि मरीज की सर्जरी निरोगी राजस्थान योजना के तहत नि:शुल्क की गई है।