jaipur | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर, देखने के लिए उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगा जाम
जयपुरPublished: Jan 25, 2024 10:02:16 pm
टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, संजय सर्कल व आस-पास के क्षेत्र में जाम लग गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर पहुंचने पर उन्हें देखने के लिए काफी लोग परकोटा व आस-पास के क्षेत्र में पहुंचे। वहीं रोजमर्रा के काम के सिलसिले में निकलने वाले लोगों की आवाजाही रही। इससे जेएलएन मार्ग सहित परकोटा के मार्गों पर ट्रैफिक आवाजाही बंद कर देने से से टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, संजय सर्कल व आस-पास के क्षेत्र में जाम लग गया। इन क्षेत्रों में लोगों को वीवीआईपी के निकलने के बाद भी आधा पौन घंटे तक जाम से निकलने के लिए जूझना पड़ा। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने समय से पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया। जाम में फंसे राकेश का कहना था कि अगर कोई वीवीआईपी आए तो महज दस से पन्द्रह मिनट तक ही रास्ता रोका जाना चाहिए। एक घंटे तक लोगों को रोके रखना यह सही नही है।