jaipur | फर्जी दस्तावेज से मोबाइल सिम जारी करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार, 19 एजेंट शांतिभंग में गिरफ्तार

जयपुरPublished: Feb 05, 2024 10:06:27 pm
आरोपियों ने एक-एक फोटो पर कई सिम जारी की, 3120 फर्जी सिम जारी करने की जानकारी सामने आई
राजधानी जयपुर में लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों पर मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का सोमवार को पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने सरगना सहित 20 एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरगना डिस्ट्रीब्यूटर को मुकदमे में और 19 एजेंटों को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 3120 फर्जी सिम जारी होने का पता चलने के बाद गत सात माह से पुलिस मुख्यालय व कमिश्नरेट की संयुक्त रूप से कई टीमें इस संबंध में काम कर रही थी। जयपुर में 59 मोबाइल सिम जारी करने वाले दुकानदार व एजेंटों की तस्दीक की गई तो डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा 19 एजेंट संदिग्ध मिले। कंपनियों का सिम जारी करने का टारगेट पूरा करने के लिए आरोपी फर्जी दस्तावेजों पर सिम जारी कर खुद के पास ही रख रहे थे। मामले में सभी एजेंटों की भूमिका की जांच की जा रही है। इस संबंध में वोडाफोन के गौरव टावर स्थित ऑफिस के लीगल मैनेजर मनीष शर्मा ने 5 जुलाई 2023 को जवाहर सर्कल थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि दुकानदारों से दस्तावेजों की तस्दीक की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति की फोटो पर ही अलग-अलग नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर सिम जारी कर दी गई। कई एजेंट ने टारगेट पूरा करने के लिए अपने रिश्तेदार व परिचितों की फोटो फर्जी आईडी पर लगाकर सिम जारी कर दी। पुसिल ने मूलत: झुंझुनूं के सुरजगढ़ हाल झोटवाड़ा स्थित जोशी मार्ग निवासी डिस्ट्रीब्यूटर संदीप गुप्ता व विभिन्न दुकानों पर काम करने वाले एजेंट में चिड़ावा निवासी संदीप कुमार मेघवाल, सूरजगढ़ निवासी अशोक कुमार, हाथौज स्थित शिव नगर विस्तार निवासी अजय कुमार जाट, चाकसू के रामनिवासपुरा निवासी दिनेश खण्डेलवाल, चाकसू के कोट का मोहल्ला निवासी मनीष अग्रवाल, सवाईमाधोपुर के श्रीगणेशपुरा निवासी हरिनारायण गुर्जर, सांगानेर निवासी सुनीश शर्मा, शिप्रापथ में जगन्नाथपुरी तृतीय निवासी महेश पोसवाल, उदयपुरिया निवासी महेश कुमार सैनी उसका भाई सूरजमल सैनी, कालवाड़ में सारंग का वास निवासी कैलाश जाट, कालवाड़ स्थित कुम्हारों की ढाणी निवासी जगदीश कुमावत, कालाडेरा स्थित मेहता की ढाणी निवासी रामनिवास शर्मा उसका भाई कन्हैयालाल शर्मा, कानोता में गीला की नांगल निवासी रमेश शर्मा, जामडोली स्थित देराउर नगर निवासी दिनेश सैनी, सांगानेर सदर में श्रीरामपुरा निवासी कमलेश उर्फ कमल शर्मा, सांगानेर में वल्लभ मार्ग निवासी मनीष सैनी को गिरफ्तार किया। डिस्टीब्यूटर ही टारगेट पूरा करने के लिए दुकानदार व एजेंटों सहित अन्य लोगों के नाम से फर्जी सिम जारी करवा रहा था।