Rajasthan Election 2023 BSP President Mayawati Meetings Eyes On Voters | मायावती का राजस्थान में तूफानी दौरा, 20 नवंबर तक करेंगी आठ सभाएं, एससी वोटबैंक पर नजर

जयपुरPublished: Nov 17, 2023 10:38:29 am
Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शुक्रवार से राजस्थान दौरे पर हैं। 20 नवंबर तक मायावती राजस्थान तमें रहेंगी और आठ जनसभाओं के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी।
मायावती का राजस्थान में तूफानी दौरा, 20 नवंबर तक करेंगी आठ सभाएं, एससी वोटबैंक पर नजर
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शुक्रवार से राजस्थान दौरे पर हैं। 20 नवंबर तक मायावती राजस्थान तमें रहेंगी और आठ जनसभाओं के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी। मायावती की पहली सभा 17 नवंबर को धौलपुर और भरतपुर के नदबई में होगी। इसके बाद 18 को बानसूर और बांदीकुई, 19 को करौली और गंगानगर व 20 को झुंझुनूं के खेतड़ी और नागौर के लाडनूं में मायावती की सभा होगी। बसपा का फोकस दलित वोटर्स पर हैं। यही वजह है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष इस कोर वोटबैंक को साधकर जाएंगी। गौरतलब है कि बसपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी, हालांकि सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बार पार्टी ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन चुनाव से पहले ही पार्टी के कई प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया है।