Jaipur : यह संस्था रोजाना 2 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को खिलाती है निशुल्क खाना, 5 सालों से जुटी है सेवा में

अंकित राजपूत रिपोर्ट/जयपुर.प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को खाना खिलाना हर संस्कृति व परम्परा सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है. वर्तमान दौर में भी कई लोग व संस्था इस पुनीत कार्य में निस्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं. ऐसी ही एक संस्था है जयपुर की फीडिंग हेंड्स. यह संस्था पिछले पांच सालों से जयपुर के अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों को निशुल्क खाना उपलब्ध कराती है. वर्तमान में इस संस्था के द्वारा प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोगों को खाना खिलाया जाता है.
2018 में अपने निजी पैसे और कुछ भामाशाह और दानदाताओं के सहयोग से कोविड महामारी के समय कुछ ज़रूरत मंद 100 लोगों को खाना और सामान बाटंना से शुरू किया और आज रोज 2000 हजार से भी ज्यादा लोगों को खाना खिला रहे हैं. अभी फीडिंग हेंड्स के पास तीन वैन और एक ई-रिक्शा हैं, जो अस्पतालों के बाहर रोजाना 2-3 हजार लोगों को खाना खिलाते हैं.
अस्पतालों व स्कूल में पहुंचाते हैं खाना
फीडिंग हेंड्स की वैन में जाने वाला खाना सुबह 3 बजे बनाना शुरू हो जाता हैं और सुबह 9 बजे अपने लक्ष्य की ओर निकल पड़ता हैं. पहली वैन जो महावीर कैसर अस्पताल होते हुए जयपुरिया हॉस्पिटल और फिर महिला चिकित्सालय पहुंचतीं हैं. दूसरी, वैन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के गेट नंबर 4-5 पर खाना वितरण करती है. ई रिक्शा सुबह की चाय के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच कर लोगों को चाय और बिस्कुट बांटता है. साथ ही फीडिंग हेंड्स स्कूलों और आदिवासी इलाकों में भी खाना बांटती हैं.
आप भी जुड़ सकतें हैं फीडिंग हेंड्स से
आप भी गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना चाहते हैं तो फीडिंग हैंड से जुड़ सकते हैं और सहायता कर सकते हैं फीडिंग हैंड से जुड़ने के लिए संपर्क करें. इसके मेंबर पंकज जैन से 98290 66111 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा इसकी https://feedinghands.org.in/ वेबसाइट पर भी दान देने संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 12:33 IST