jaipur | वांटेड रितिक बॉक्सर की बहन सहित छह गिरफ्तार
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 12:12:49 am
गिरफ्तार लोगों में एक बदमाश की गलफ्रेंड भी शामिल, फायरिंग से पहले जयपुर में शूटरों के रहने, खाने-पीने व अन्य खर्चे के लिए 49500 रुपए बैंक खाते में जमा करवाए, शूटरों को बिना पहचान के ठहराने होटल संचालक व सहयोग करने वाले गिरफ्तार, बहन पर आरोप, आरोपी रितिक का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम व फेसबुक संचालन में सहयोग कर रही थी
जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने शहर के रसूखदारों से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी मांगने व जीक्लब पर फायरिंग करवाने वाले वांटेड रितिक बॉक्सर की बहन सहित 6 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि वांटेड रितिक बॉक्सर की झालाना डूंगरी स्थित फेज तृतीय निवासी बहन लवीना ठाकुरवानी, मानसरोवर के उदय नगर बी निवासी होटल संचालक रामचन्द्र सिंह, करधनी थाना अंतर्गत चांडकपुरी निवासी रोहन पासवान व होम वाटिका चतुर्थ निवासी रविन्द्र सिंह, जोधपुर के खारिया खंगार निवासी हरिभजन जाट व चौपासनी निवासी अनिता मेघवाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि साइबर अनुसंधान में पता चला कि वांटेड रितिक के नाम से कई जगह से सोशल मीडिया अकाउंट संचालित हुआ। वांटेड रितिक भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट वीपीएन से चला रहा है। जबकि उसके अकाउंट की एक यूजर उसकी बहन लवीना निकली। बहन ने अपने मोबाइल से भाई का अकाउंट ओपन कर कई पोस्ट शेयर की थी, जिससे उसके भाई का बड़ा नाम हो सके। लवीना एक कॉल सेंटर में काम करती थी। जबकि अभी टिफिन सेंटर चलाती है। पुलिस वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ उसके साथी ईनामी बदमाश उम्मेद सिंह को तलाश रही है।