jaipur | विधायक ने दिखाई हरी झंडी, चिकित्सालय को एम्बूलेंस की सौगात
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 08:12:21 am
बांदीकुई विधायक भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति श्रम विभाग के अध्यक्ष जीआर खटाणा ने बिवाई पीएचसी को विधायक कोष से नई एम्बुलेंस की सौगात दी।
विधायक ने दिखाई हरी झंडी, चिकित्सालय को एम्बूलेंस की सौगात
जयपुर। बांदीकुई विधायक भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति श्रम विभाग के अध्यक्ष जीआर खटाणा ने बिवाई पीएचसी को विधायक कोष से नई एम्बुलेंस की सौगात दी। एम्बूलेंस का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय बांदीकुई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक खटाणा ने बिवाई पीएचसी प्रभारी डॉ आशु गुर्जर को चाबी सौंप कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं आने दी जाऐगी। उन्होने कहा कि जहां भी आवश्यकता थी वही सभी सीएचसी एवं पीएचसी में एम्बुलेंस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को इनका फायदा मिले। इस मौके पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा,ब्लॉक सीएम एच ओ डा कपिल देव मीना,नगर अध्यक्ष अशोक काठ, डॉ ओपी बैरवा, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, गिर्राज शर्मा,विनेश वर्मा, बिवाई सरपंच विनोद मीना, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सम्बधित खबरे