Rajasthan
jaipur | सजावट: निजी भवनों में फिर से केसरगढ़ प्रथम

जयपुरPublished: Nov 14, 2023 07:26:07 pm
परकोटा के बाजारों में जौहरी बाजार व बाहरी बाजारों में एमआई रोड पहले स्थान पर रहे, सरकारी भवनों में एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहले पायदान पर
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दीपावली पर सजावट के मामलों में विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें निजी भवनों में की गई रोशनी की श्रेणी में राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। जोसफ ने बताया कि कमेटी के निर्णय के बाद इन पुरस्कारों की घोषणा की है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना श्रेणी में पुरस्कार दिए गए।