Jaipur से इन शहरों की ओर जाने पर 1 अप्रैल से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, जानें नया रेट

जयपुर. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) से जूझ रहे राजस्थान के लोगों को 1 अप्रैल से महंगाई का फिर बड़ा झटका लगने वाला है. राजधानी जयपुर (Jaipur News) से दूसरे शहरों में जाने वाले हाइवे पर टोल रेटों में 5 रुपये से लेकर 40 रुपये का इजाफा होने जा रहा है. इतना ही नहीं जयपुर से टोंक (Jaipur to Tonk Toll Tax New Rate 2022) और सीकर जाने वाले राजमार्ग के अलावा आगरा से अजमेर रोड (Ajmer Road Toll Tax Increase) को जोड़ने वाली रिंग रोड पर भी ड्राइवर्स को अब ज्यादा टैक्स देना होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर-टोंक बाइपास पर शिवदासपुरा के पास चंदलाई में टोल कार और जीप चालकों के लिए मौजूदा रेट 100 रुपये है.
अब यह कीमत एक अप्रैल से बढ़कर 110 रुपये होने वाला है. इसी तरह इस टोल पर एक दिन में आने-जाने का रेट 155 है, जो एक अप्रैल से बढ़कर 170 रुपये होने जा रहा है. इसी कड़ी में बस, सामान्य ट्रक का टोल 335 से बढ़कर 365 हो जाएगा.
जानें जयपुर-सीकर रोड पर कितना होगा टोल टैक्स
मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर-सीकर रोड पर टाटियावास पर भी टोल रेट एक अप्रैल से बढ़ने वाले हैं. अभी यहां कार-जीप चालकों को 65 रुपए देना होता है. इसी तरह एक दिन में आने जाने के लिए 95 रुपये टोल देना होता है. अब अगर दामों में इजाफा होता है तो यह बढ़कर 70 और 105 रुपए हो जाएगा. इसी कड़ी में पहले बस-ट्रक के लिए 215 रुपए का टोल लिया जाता था जो अब बढ़कर 240 रुपये हो जाएगा. वङी हेवी व्हीकल के लिए टोल 415 रुपये से बढ़कर 455 रुपये हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IAS टीना डाबी ने रोमांटिक अंदाज में किया प्यार का इजहार, मंगेतर के साथ शेयर किया फोटो, पढ़ें पोस्ट
इसी तरह रिंग रोड पर हिंगोनिया और सीतारामपुरा में भी लगने वाला टोल टैक्स भी एक अप्रैल से बढ़ने वाला है. बता दें कि टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच आने वाले टोल बूथ पर अभी कार और जीप पर टोल टैक्स 50 रुपये वसूला जाता है, जबकि बस-ट्रक का टोल टैक्स 175 रुपये लिया जाता है. अब अगर इस टोल टैक्स में बढ़ोती होती है तो कार ड्राइवर्स को कार-जीप के लिए 55 रुपये और बस-ट्रक के लिए 190 रुपये लिया जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Highway toll, Jaipur news, Rajasthan news, Toll plaza, Toll Tax New Rate