jaipur | सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती की और 500 किलोमीटर दूर आकर किया गैंग रेप
जयपुरPublished: Jan 18, 2023 09:51:21 pm
दो गिरफ्तार
जयपुर. सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग किशेारी से दोस्ती कर गैंग रेप करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि श्रीगंगानगर के घडसाना स्थित भगतसिंह नगर निवासी सुनील सिंह (20) रायसिख व घडसाना स्थित एमएलडीए कॉलोनी निवासी गौरव अग्रवाल (18) को गिरफ्तार किया। एसीपी संजय आर्य ने बताया कि इस संबंध में जयपुर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि श्रीगंगानगर निवासी जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी उसका भाई सुनील सिंह व गौरव अग्रवाल ने 16 वर्षीय बेटी को एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया। बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके कई बलात्कार किया। अनुसंधान में सामने आया कि आरोपित सुनील ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग के संपर्क में आया और फिर फोन पर बातचीत करने लगा। दो तीन बार जयपुर दोस्त गौरव अग्रवाल के साथ आया और नाबालिग से बलात्कार किया। आरोपित सुनील के भाई की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।