jaipur | हनीट्रेप : प्रॉपर्टी डीलर को फंसाकर 9.25 लाख रुपए वसूले
युवती ने फ्लैट बेचने के बहाने बुलाया
जयपुर
Published: January 30, 2022 09:39:10 pm
जयपुर. आदर्श नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर को हनीट्रेप में फंसाकर 9.25 लाख रुपए वसूलने का मामला दर्ज करवाया गया है। एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को फ्लैट बेचने का झांसा देकर बुलाया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर रकम वसूल ली। आदर्श नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने रिपोर्ट में ने बताया कि 28 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप कॉल आया। कॉल एक महिला ने किया था और उसने खुद का नाम सिद्धी शर्मा बताया। महिला ने कहा कि उसे खुद का फ्लैट बेचना है और प्रॉपर्टी डीलर को तनेजा ब्लॉक आदर्श नगर बुलाया। यहां पर पहुंचा तो भूतल पर महिला मिली और प्रॉपर्टी डीलर को चौथी मंजिल ले गई। यहां कमरे में ले जाकर बैठा दिया, तभी पीछे से तीन लड़के मास्क और कैप पहनकर आए। तीनों युवकों ने आते ही प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट की और उसे कपड़े खोलकर अश्लील वीडियो बना लिया। धमकी देकर एटीएम ले लिया और बाहर जाकर उससे 25 हजार रुपए निकाल लिए। वापस लौटकर प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट कर बैंक का मोबाइल एप का पासवर्ड पूछकर 9 लाख रुपए निकाल लिए। उसी दिन शाम छह बजे घटना के संबंध में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ दिया। पुलिस फ्लैट मालिक और मोबाइल के नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर संजय सर्कल थाना पुलिस ने एक लिपिक को हनीट्रेप में फंसाकर 20 लाख रुपए वसूलने के मामले में एक दम्पती और दलाल को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी हनीट्रेप के कई मामले सामने आ चुके हैं।
jaipur
अगली खबर