jaipur | हिट एंड रन : युवक को टक्कर मारने के बाद कार भगा ले गया चालक, युवक की मौत
जयपुरPublished: Jan 15, 2024 09:07:08 pm
मकर संक्रांति मनाकर दोस्त के घर से बाइक पर लौट रहा था, सड़क सुरक्षा माह के एक दिन पहले हुई दुर्घटना
जयपुर. टोंक रोड पर सड़क सुरक्षा माह के एक दिन पहले रविवार शाम को तेज रफ्तार में कार दौड़ाकर ला रहे चालक ने वसुंधरा कॉलोनी चौराहा पर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन भगा ले गया। वहीं गंभीर घायल हुए बाइक चालक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक के नंबर, मोबाइल और युवक के पास मिली आइडी से उसकी पहचान कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी आदित्य मीणा (19) के रूप में की। आदित्य रविवार को जगतपुरा निवासी दोस्त के घर मकर संक्रांति मनाने आया था। यहां से शाम 6 बजे घर लौट रहा था। तभी टोंक रोड स्थित वसुंघरा कॉलोनी चौराहा पर कार चालक टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार को तलाश रही है।