Rajasthan
jaipur | 74वां गणतंत्र दिवस-जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मनाया गया धूमधाम से
जयपुरPublished: Jan 26, 2023 05:02:45 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी रहे मौजूद

जयपुर।
74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में एसएमएस स्टेडियम में मनाया गया। राज्यपाल मिश्र ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य गणमाण्य व्यक्ति मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में हाड़ीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, एसडीआरएफ, जीआरपी, जेल प्रहरी, बॉर्डर होमगार्ड, 14वीं बटालियन आरएसी, हरियाणा पुलिस, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी आर्मी एवं एयरविंग, स्काउट एवं गाइड, एमजीडी स्कूल आदि की 16 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष कुमार ने किया।