Jaipur Accident : 14 लोगों की जान लेने वाले डंपर पर लिखा था- ‘दम है तो पास कर नहीं तो बर्दास्त कर…’

Last Updated:November 03, 2025, 17:49 IST
Jaipur News : हरमाड़ा में अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर ने 14 लोगों की जान लेकर पूरे राजस्थान को हिला दिया. डंपर पर लिखा था- ‘दम है तो पास कर, नहीं तो बर्दाश्त कर.’ अब यही पंक्ति लोगों के गुस्से का कारण बनी है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है. जिस डंपर ने सोमवार दोपहर सड़क पर 14 लोगों की जान ले ली और दर्जनों को घायल कर दिया, उस पर पीछे लिखा था- “दम है तो पास कर, नहीं तो बर्दाश्त कर.” अब यही पंक्ति सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का कारण बन गई है.
मौत बनकर दौड़े इस डंपर ने महज कुछ सेकंड में कई परिवारों को उजाड़ दिया. हादसे में जहां 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 12 लोग घायल हैं. इनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 2 की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
अलंकार कंस्ट्रक्शन का बताया जा रहा है डंपर
हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड पर हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल का नजारा बेहद भयावह था. डंपर आगे से पूरी तरह बिखर गया, दोनों तरफ टक्कर के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे थे. यह वही डंपर है, जिसने कई कारों और बाइकों को कुचलते हुए मौत का तांडव मचा दिया था. सड़क किनारे टूटी पड़ी कारें और बाइक्स यह गवाही दे रही थीं कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी. बताया जा रहा है कि यह डंपर जयपुर की अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी का है. हादसे के बाद परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तकनीकी जांच शुरू की.
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने की मृतकों की पुष्टि, जांच के आदेशराज्य के परिवहन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने देर रात हादसे में एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि की, जिससे अब मृतकों की कुल संख्या 14 हो गई है. उन्होंने बताया कि “कुल 12 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 गंभीर हैं और दो की हालत बेहद चिंताजनक है.” मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे की संपूर्ण जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि डंपर की तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है. लोगों का कहना है कि अगर ऐसे लापरवाह डंपरों पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया, तो हरमाड़ा जैसा खौफनाक मंजर दोबारा देखने को मिल सकता है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 17:49 IST
homerajasthan
14 की जान लेने वाले डंपर पर लिखा था- ‘दम है तो पास कर नहीं तो बर्दास्त कर…



