Jaipur accident । Jaipur dumper accident । Jaipur road accident । जयपुर सड़क हादसा

Last Updated:November 03, 2025, 16:12 IST
Jaipur Accident News: राजधानी जयपुर सोमवार को तेज रफ्तार में दौड़ रहे एक डंपर के कोहराम से कांप गई. इस डंपर ने हरमाड़ा इलाके में करीब तीन दर्जन लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. डंपर तीन करीब 15 से 20 बाइक और तीन चार कारों को टक्कर मारी थी.
बेकाबू डंपर ने 15-20 बाइक्स और तीन चार कारों को टक्कर मारी.
जयपुर. जयपुर शहर में सोमवार को दोपहर में हरमाड़ा इलाके में हुआ सड़क हादसा अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने जिस तरह से कोहराम मचाया उसे देखकर पिंक सिटी ही नहीं बल्कि पूरा राजस्थान सन्न रहा गया. सड़क पर मौत बनकर दौड़े इस डंपर ने एक ही झटके में 13 लोगों को मौत की नींद सुला दिया और करीब 15-20 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. डंपर ने कई कारों और बाइक्स को टक्कर मारी. बाद में वह एक कार पर ही पलट गया. हादसे को देखकर हरमाड़ा में अफरातफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर चालक नशे की हालत में था. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि वह खुद गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस उसका मेडिकल मुआयना करवाएगी उसके बाद ही वास्तविकता सामने आएगी. इस हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं वो दिल को दहला देने वाले हैं. इसमें डंपर तूफानी गति से सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. वह राह चलते लोगों को रौंदता हुआ दौड़ रहा था. बाद में करीब 10 से 15 बाइक और तीन-चार कारों को टक्कर मारता हुआ एक कार पर पलट गया.
लोहा मंडी में इलाके में हुआ हादसाहरमाड़ा थाना इलाके की लोहा मंडी में रोड नंबर 14 पर कोहराम मचाने वाला यह डंपर कहां से आया था और कहां जा रहा था इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हादसे की भयावहता देखकर लोग कांप गए. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को हाथोंहाथ ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी 10 ने अस्पताल पहुंचने के दौरान और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
चिकित्सा मंत्री ने की 13 लोगों की मौत की पुष्टिचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. 2 घायल सीकेएस अस्पताल में भर्ती हैं. 2 घायल कांवटिया अस्पताल में हैं. गंभीर घायलों के इलाज की लगातार की निगरानी जा रही है. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ चिकित्सक उन पर नजर बनाए हुए हैं. हादसे में गुजरात के भी दो लोगों की मौत हुई है. गुजरात का यह परिवार एक कार में सवार था. उनमें से दो की मौत हो गई और दो घायल है. ये लोग कार में खाटूश्याम जी दर्शन करने जा रहे थे.
6 मृतकों की शिनाख्त हो गई हैमृतकों में से 6 की शिनाख्त हो गई है. शेष आठ की शिनाख्त होना बाकी है. घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए राजधानी में पूरा सरकारी सिस्टम हाई अलर्ट मोड पर आ गया. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हो रखा है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 16:12 IST
homerajasthan
जयपुर शहर का अब तक का सबसे बड़ा हादसा, डंपर ने 13 लोगों की ली जान



