Jaipur accident | Mansarovar school incident | Neerja Modi School | Jaipur news update | Rajasthan breaking | student death in school | police investigation

Last Updated:November 01, 2025, 15:43 IST
Mansarovar Class 6th Student: जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ. छठी कक्षा की एक छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है और स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है.
jaipur Mansarovar school incident
जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. नीरजा मोदी स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों सहित शिक्षकों में सन्नाटा फैल गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस और उच्च अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पूरी स्थिति की गहन जांच शुरू कर दी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह स्कूल समय में हुआ जब छात्रा किसी वजह से स्कूल की छत पर गई थी और अचानक नीचे गिर गई.
पुलिस के अनुसार, घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. इस पूरे मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा था या किसी लापरवाही का परिणाम.
स्कूल प्रशासन और शिक्षकों से पूछताछपुलिस टीम ने स्कूल स्टाफ, शिक्षकों और सुरक्षाकर्मियों से घटना के हालातों की जानकारी ली. स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि घटना के समय छत पर छात्राओं की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए थी. प्रशासन ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी CCTV फुटेज से प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी छात्रों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और परिजनों को सूचना दी गई. छात्रा के परिवार को हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचकर गहरा सदमा लगा.
सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं थे?पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया है. साथ ही, स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जा रही है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि छात्रा किस वजह से छत पर गई थी और वहां सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं थे.
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और यदि किसी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़इस दर्दनाक हादसे के बाद जयपुर शहर में शोक की लहर है. नन्ही छात्रा की अचानक मौत ने सभी को भावुक कर दिया है. परिजनों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 15:43 IST
homerajasthan
स्कूल बना हादसे का मैदान! नीरजा मोदी स्कूल में छत से गिरने पर छात्रा की मौत



