Rajasthan
Jaipur accident news: One died due to drowning in galta kund | शर्मसार: जयपुर में नहीं आई एंबुलेंस, घरवाले करते रहे इंतजार, मृतक को ट्रक में ले जाना पड़ा अस्पताल
जयपुरPublished: Jun 02, 2023 09:57:04 pm
गलता कुंड में डूबने से एक की मौत, ताई के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम को गलता कुंड में स्नान करने गया था मृृतक, बार-बार फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शर्मसार कर देने वाला नजारा सामने आया। यहां हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए एंबुलेंस ही मौके पर नहीं पहुंची। अंत में पुलिसकर्मियों ने मृृतक व्यक्ति की देह को खुले ट्रक में ले जाना पड़ा।