| Jaipur accident | Phalodi accident

Last Updated:November 03, 2025, 22:01 IST
Jaipur Road Accident : जयपुर के हरमाड़ा में शराबी ड्राइवर ने डंपर से 14 लोगों की जान ले ली, सड़क खून से लाल हो गई. सिस्टम की लापरवाही पर सवाल उठे, परिजनों में मातम पसरा है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. सोमवार दोपहर हरमाड़ा की सड़क पर जो हुआ, उसने इंसानियत को झकझोर दिया. कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया. सड़क पर दूर-दूर तक बस लाशें बिखरी थीं. कोई अपनी टूटी टांगों के बीच तड़प रहा था, किसी की सांसें हल्के-हल्के टूट रही थीं. चारों ओर चीखें, खून और बिखरे हुए अंग. यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई.
किसी का सिर शरीर से अलग पड़ा था, किसी का हाथ सड़क किनारे पड़ा था, तो किसी का चेहरा पहचानना तक मुश्किल था. लोग मदद करने दौड़े तो खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हुआ — सड़क अब सड़क नहीं, खून की नदी बन चुकी थी.
शराबी ड्राइवर बना मौत का पहिया, सिस्टम की लापरवाही ने ली 14 जानेंहादसे की वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि नशे में धुत एक ड्राइवर था. चश्मदीदों ने बताया कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक कई कारों और बाइकों को कुचल दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है. ड्राइवर लड़खड़ा रहा था, आंखें लाल थीं और लोग उसकी जमकर धुनाई कर रहे थे. वह एक-एक कर लोगों को कुचलता चला गया, जैसे सड़क पर कोई इंसान नहीं बल्कि खिलौने हों. हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए कि आखिर सड़क पर ऐसे शराबी ड्राइवरों को खुला क्यों छोड़ा जाता है? क्या सिस्टम की आंखों पर भी नशे की परत चढ़ चुकी है?
रोते-बिलखते परिजन, टूटी उम्मीदें और एक सवाल- जिम्मेदार कौन?मृतकों के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई. किसी मां की गोद सूनी हो गई, किसी बच्चे का पिता अब कभी घर नहीं लौटेगा. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का खौफनाक चेहरा है. हरमाड़ा की सड़क अब एक सवाल बन गई है — आखिर कब तक ऐसे शराबी ड्राइवर और लापरवाह व्यवस्था लोगों की जान लेती रहेगी? इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति खुद को संभाल नहीं पा रहा. यह वो मंजर था, जहां इंसानियत शर्मसार हो गई और सड़कें लहूलुहान हो उठीं.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 22:01 IST
homerajasthan
हादसे का एक और वीडियो आया सामने… नशे में धुत्त चालक पर निकला भीड़ का गुस्सा!



