Go Organic: How to choose a chemical-free facewash | चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल
नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2023 12:29:00 pm
Facewash and skin concerns : नियमित रूप से एक अच्छा फेसवॉश यूज करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन निकल जाती है, एक्ने और ब्लैकहेड्स नहीं होते और स्किन फ्रेश और सॉफ्ट बनी रहती है। यही कारण है कि फेसवॉश हमारे लिए जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए की फेसवाश खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
,,
Importace of a Facewash : चेहरे की क्लीनिंग और दिन भर की धूल मिटटी से स्किन पर जमी हुई गन्दगी, एक्सेस तेल को हटाने के लिए फेसवाश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर यह गन्दगी साफ़ ना की जाए तो चारे पर जमे हुए मैल से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। पोर्स बंद होने का नतीजा यह होता है की हमारे चेहरे पर एक्ने, ब्लैकहेड्स और अन्य स्किन प्रोब्लेम्स होना शुरू जो जाती है। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स है जो का दवा करते है की वो बेस्ट है लेकिन कौन सा प्रोडक्ट खरीदें यह आपको तय करना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने कहा, ‘अपने पोर्स को साफ रखना बहुत जरूरी है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि जब आवश्यक हो तो सही फेस वॉश का उपयोग करके आप अपना चेहरा धो धोएं।’ फेसवॉश खरीदने से पहले नीचे दिए गए इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए: