Rajasthan

25 शहरों से जुड़ा Jaipur Airport, 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से मिली सीधी कनेक्टिविटी, एयर ट्रैफिक में 21% का इजाफा

Jaipur Airport: तरक्‍की राह पर लगातार बढ़ रहे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सफलता के पंख लग गए हैं. पहले नवंबर के महीने में लगातार तीन बार जयपुर एयरपोर्ट ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को हैंडिल करने का अपना ही रिकार्ड तोड़ा था. अब जयपुर एयरपोर्ट ने अक्‍टूबर के महीने में बीते साल की अपेक्षा 21 फीसदी अधिक यात्रियों को हैंडिल करने की उपलब्धि हासिल की है.

सीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट से अक्‍टूबर 2023 की अपेक्षा अक्‍टूबर 2024 में 4.97 लाख अधिक पैसेंजर ने एयर ट्रैवल किया है. इन 4.97 लाख एयर ट्रैवलर में 4.6 लाख डोमेस्टिक और 37 हजार इंटरनेशनल ट्रैवलर पैसेंजर शामिल हैं. यह बढ़ोत्‍ती बीते साल (अक्‍टूबर 2023) की अपेक्षा 21 फीसदी अधिक है. पैसेंजर की संख्‍या में यह बढ़ोत्‍तरी विश्वस्तरीय सुविधाओं और सेवाओं में यात्रियों के विश्वास को दिखाती है.

वहीं, सितंबर 2024 की तुलना में अक्‍टूबर 2024 की बात करें तो जयपुर एयरपोर्ट के पैसेंजर ट्रैफिक में करीब 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. इस समयावधि के दौरान, डोमेस्टिक पैसेंजर में 9 फीसदी और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में 2 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी देखी गई थी.


यह भी पढ़ें: एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्‍लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख… एक दिन में 3100 प्‍लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है.

31 डेस्टिनेशन से जुड़ा जयपुर एयरपोर्टसीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, इससे पिछले साल अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर 2024 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) में करीब 21 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, सितंबर 2024 की तुलना में यह बढ़ोत्‍तरी करीब 17 फीसदी है. पैसेंजर्स की संख्‍या में यह इजाफा की वजह बीते कुछ समय में जयपुर से नए डेस्टिनेशन के बीच नई फ्लाइट्स का शुरू होना है. यहां आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से 25 डोमेस्टिक सेक्‍टर और 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बीच फ्लाइट ऑपरेशन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन अफसर ने मेरे साथ… विदेशी महिला ने बताई भयावह आपबीती, IGIA से FRRO तक मचा हड़कंप… जेद्दा से आई एक विदेशी महिला ने ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक सीनियर अफसर पर गंभीर लगाए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर घटित इस घटन को विदेशी महिला ने अपनी भयावह आपबीती बताई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

17 नवंबर को भी बना था रिकार्डयहां आपको बता दें कि 17 नवंबर 2024 को भी जयपुर एयरपोर्ट ने नया रिकार्ड बनाया था. इस दिन, जयपुर एयरपोर्ट से अब तक के इतिहास में सबसे अधिक पैसेंजर्स ने एयर ट्रैवल किया था. 17 नवबंर को जयपुर एयरपोर्ट से एयर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स की संख्‍या 20,160 थी. इसमें डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्‍या 18615 और इंटरनेशनल पैसेंजर की संख्‍या 1,116 थी. इस दिन, जयपुर एयरपोर्ट से कुछ 141 फ्लाइट ऑपरेट की गई थीं, जिसमें 131 घरेलू और 10 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल थीं.

Tags: Airport Diaries, Jaipur Airport, Jaipur news

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj