Jaipur Airport Flights : जयपुर से जैसलमेर, बेंगलुरु और उदयपुर की फ्लाइट हुई शुरू, यह रहेगी टाइमिंग

जयपुर. जयपुर से हवाई यात्रा करके एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर एयरपोर्ट से अब जैसलमेर, उदयपुर और बेंगलुरु के बीच एयर कनेक्टिविटी शुरू की गई है. अब इन शहरों से जयपुर आना जाना बिल्कुल आसान हो गया है. इन नई फ्लाइट के लिए रूट चार्ट शुरू कर दिया गया है. इस नई एयर कनेक्टिविटी के शुरू होने से लोगों का समय बचेगा और कम दूरी पर भी वे हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
ये रहेगा फ्लाइट्स का रूट चार्ट जयपुर एयरपोर्ट से जैसलमेर की एयर कनेक्टिविटी शुरू कर दी गई है. जिसमें फ्लाइट 6ई-7675 जयपुर से सुबह 9:20 बजे रवाना होगी और 11:05 बजे जैसलमेर पहुंची, इसके बाद फ्लाइट 6ई-7677 जैसलमेर से सुबह 11:25 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे जयपुर वापस पहुंचेगी. इसी प्रकार बैंगलुरु के लिए भी फ्लाइट 6ई-6243 शुरू हुई है, जो बेंगलुरु से सुबह 7:55 बजे जयपुर आएगी और वापसी में फ्लाइट 6ई-247 जयपुर से सुबह 8:40 बजे बेंगलुरु जाएगी. वहीं उदयपुर के लिए प्रत्येक रविवार को फ्लाइट 6ई-7038 एक एक्स्ट्रा फ्लाइट चलेगी, जो जयपुर से सुबह 10:35 बजे जाएगी और वापसी में फ्लाइट 6ई-7039 उदयपुर से दोपहर 1:05 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इसलिए नई फ्लाइट्स चलाई गई आपको बता दें अभी टूरिस्ट सीजन चल रहा है. राजस्थान की कला,संस्कृति, महलों और किले को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान आते हैं. जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के अलावा पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है भी है. वहीं जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक उदयपुर जाते हैं. इन दोनों जगह पर पर्यटक को समय पर यात्रा के लिए ये फ्लाइट्स चलाई गई है. इसके अलावा यहां के स्थानीय व्यापारियों को भी इन फ्लाइट्स के चलने से काफी अधिक फायदा होगा.
जयपुर पर्यटकों की कनेक्टिविटी का मुख्य केंद्र राजधानी जयपुर पर्यटकों के कनेक्टिविटी का मुख्य केंद्र है. यहां आमेर, हवा महल, जल महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ जैसे अनेकों पर्यटक स्थल है, जिन्हें देखने के लिए हर साल लाख देशी और विदेशी पर्यटक जयपुर आते हैं. अधिकांश पर्यटक यहां से आकर राजस्थान के अन्य शहरों घूमने के लिए जाते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:58 IST