Rajasthan

Jaipur Airport news – हिंदी

 जयपुर. देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गुलाबी नगरी खूब पसंद आ रही है. इसका असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. घूमने के लिए जयपुर आने वाले पर्यटक हवाई यात्रा का भी आनंद ले रहे हैं. इसका फायदा यह हुआ कि जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो गया है. जानकारी के अनुसार इस बार हवाई यात्रा करके जयपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक है.5 साल का रिकॉर्ड टूटा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से हर बार की तरह इस बार भी देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची जारी की गई है, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट अच्छा प्रदर्शन किया है. जयपुर एयरपोर्ट ने अपने समकक्ष लखनऊ एयरपोर्ट और गुवाहाटी के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि पिछले 5 साल से जयपुर एयरपोर्ट टॉप-15 में से नीचे नहीं आ रहा था, लेकिन इस बार पर्यटकों की धूम ने जयपुर एयरपोर्ट को भारत के टॉप 10 एयरपोर्ट्स की सूची में ला दिया है.

गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ाएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूची में इस बार चौंकाने वाली बात यह है कि जयपुर ने गोवा के दाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. जयपुर में नवंबर में 4165 फ्लाइट्स ऑपरेट हुई, जबकि लखनऊ में 4162, गुवाहाटी में 3979 और गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर 3781 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, अगर यात्रीभार के हिसाब से भी जयपुर एयरपोर्ट गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट से आगे है. यात्रीभार की श्रेणी में जयपुर देश में 12 वें नंबर पर है. आपको बता दें कि नवंबर माह में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 69.41 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है.ये है टॉप एयरपोर्ट की लिस्टएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूची के अनुसार दिल्ली से सर्वाधिक 38572 फ्लाइट संचालित हुई है, फिर दूसरे नंबर पर मुंबई से 27200, तीसरे पर बेंगलुरु से 22192, चौथे हैदराबाद से 16930, पांचवे चेन्नई से 12849, छठे कोलकाता से 12263, सातवें अहमदाबाद से 8735, आठवें कोच्चि से 6028, नौवे पुणे से 5787 और दसवीं स्थान पर जयपुर है. इसके अलावा जयपुर से यात्री बाहर के हिसाब से 5.57 लाख यात्रियों ने ने यात्रा की है.

Tags: Domestic flight, International flights, Jaipur Airport, Jaipur news, Local18

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 19:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj