अलवर से अब दिल्ली-जयपुर की दूरी 130 KM कम! जानिए कब शुरू होगा Delhi-Mumbai Expressway

अलवर. राजस्थानवासियों (Rajasthan News) को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकता है. दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) पहुंचना अब काफी आसान हो सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले एक से दो महीनों में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi- Mumbai Expressway Latest News) शुरू हो सकता है जो गुरूग्राम, सोना से लेकर दौसा जिले के भांडारेज व लालसोट तक कनेक्ट कर सकता है. एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने से पिनान से दिल्ली की दूरी करीब 130 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. इतना ही नहीं शीतल की ओर से भी रास्ता कम हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली और जयपुर की दूरी कम हो सकेगी और साथ ही लोगों का काफी समय भी बचेगा.
एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से अलवर जिले का देश के कई बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं अलवर के लोगों को दिल्ली और जयपुर तक का सफर तय करने में कम समय लग सकता है. जानकारी के मुताबिक, अलवर जिले में एक्सप्रसे वे का काम तकरीबन 98 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है. सिर्फ रेस्ट वे में बिल्डिंग निर्माण जैसे कार्य ही बाकि हैं.
दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पैकेज वन का काम अभी बाकि है
दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पैकेज वन के तहत दिल्ली में गुरूग्राम तक निर्माण कार्य होना है. पैकेज वन के तहत दिल्ली के पास रेलवे फ्लाइओवर का कार्य अभी बाकि है. इस वजह से फिलहाल अलवर से दिल्ली तक की सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो पाएगी. लेकिन दूसरे पैकेज के तहत ग्रुरूग्राम से नूंह तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. फिलहाल, ड्राइवर शीतल या पिनान से चढ़कऱ गुरूग्राम और दौसा जिले के भांडारेज या लालसोट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इतना ही नहीं वाहन चालक दिल्ली और जयपुर का रास्ता पकड़ जल्द पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने 1000 KM पैदल चला ड्राइवर, पहुंच गया गोरखनाथ मंदिर और फिर…
एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही गुरूग्राम से भांडारेज तक का रास्ता चालू हो जाएगा
जानकारी के मुताबिक, आने वाले एक से दो महीने में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे गुरूग्राम से दौसा तक शुरू किया जा सकता है. इसका ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं एक्सप्रेस वे पर हर 40 से 45 किलोमीटर की दूरी पर रेस्ट वे बनाए गए हैं. इस रास्ते पर ट्रोमा सेंटर, होटल, ढाबा, दुकानें, पेट्रोल पम्प, झील सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. इस रेस्ट वे का निर्माण करीब 8 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Jaipur news, Rajasthan news