इमरजेंसी में भी बंद नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट, यहां से होगा फ्लाइट्स का ऑपरेशन, तैयार हुआ बैकअप एओसीसी

जयपुर एयरपोर्ट: अब जयपुर एयरपोर्ट से आपातकालीन परिस्थितियों में भी फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जा सकेगा. दरअसल, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और फ्लाइट्स के निर्वाध परिचालन के लिए एयरपोर्ट ने बैकअप एयरपोर्ट ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) तैयार किया है. एयरपोर्ट के एयर साइड में तैयार किए गए नए बैक-अप एओसीसी को भी प्राइमरी एओसीसी की तरफ सभी तकनीकी उपकरणों और कार्यक्षमताओं से सुसज्जित किया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए किसी भी प्रमुख एयरपोर्ट पर कम से कम दो ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर होना एक आदर्श स्थिति है. जिससे, यदि इमरजेंसी की स्थिति में जब कभी टर्मिनल खाली करने की जरूरत पड़ जाए, तो उस स्थिति में बैकअप एओसीसी से एयर ऑपरेशन्स को चालू रखा जा सके. इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी बैकअप एओसीसी का इस्तेमाल किया जा सके.
एयरपोर्ट का ब्रेन माना जाता है एओसीसीउल्लेखनीय है कि किसी भी एओसीसी को उस एयरपोर्ट का ब्रेन माना जाता है. यात्री विमानों की अवाजाही से लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली तमाम गतिविधियों को एओसीसी के जरिए ही संचालित किया जाता है. एयर ऑपरेशन और मैनेजमेंट में भी एओसीसी की बेहत अहम भूमिका होती है. एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल, बैगेज हैंडलिंग और सिक्योरिटी कैमरों का संचालन भी एओसीसी से ही किया जाता है.
19 शहरों से जुड़ा जयपुर एयरपोर्टउल्लेखनीय है कि जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने कुल यात्री संख्या और कनेक्टिविटी दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. जयपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 116 से अधिक फ्लाइट मूवमेंट्स हैं. फिलहाल, जयपुर एयरपोर्ट से 19 शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:02 IST