Jaipur Ajmer Highway Reality Check Ground Report 2025

Last Updated:November 07, 2025, 09:00 IST
Ground Report: जयपुर–अजमेर हाईवे पर ठिकरिया टोल से पहले बना अवैध कट हादसों का नया कारण बन रहा है. ट्रक और बस चालक टोल बचाने के लिए इस ‘खुफिया रास्ते’ का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में रॉन्ग साइड से वाहन दौड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद प्रशासन अब तक मौन है.
ख़बरें फटाफट

Jaipur: राजस्थान में एक के बाद एक बड़े सड़क हादसों से राज्य दहल गया है. जयपुर–अजमेर हाईवे पर हुए CNG टैंकर ब्लास्ट और मनोहरपुर बस हादसे के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. अब लोकल 18 की Reality Check Ground Report में जो सामने आया है, वह और भी चौंकाने वाला है. यह लापरवाही सीधे तौर पर बड़े हादसों को न्योता दे रही है.
टीम ने जब जयपुर–अजमेर हाईवे पर ठिकरिया टोल प्लाज़ा के पास मौके का जायजा लिया, तो पता चला कि टोल से ठीक पहले एक अवैध कट बना हुआ है. इस कट का उपयोग कई ट्रक, बस और निजी वाहन चालक टोल टैक्स से बचने के लिए कर रहे हैं. यह अवैध रास्ता गांव के बीच से होकर निकलता है, जिससे हर दिन हादसे का डर बना रहता है. यह खुफिया रास्ता न केवल हाईवे पर, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गया है.
हादसों से नहीं लिया सबकहाल ही में मनोहरपुर में हुए हादसे में भी यही कहानी थी. उस घटना में बस चालक ने टोल से बचने के लिए अवैध रास्ता अपनाया और बस बिजली के तारों से टकरा गई, जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई थी. अब वही गलती ठिकरिया कट पर दोहराई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को बार-बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह दर्शाता है कि प्रशासन गंभीर हादसों के बावजूद सबक लेने को तैयार नहीं है.
रॉन्ग साइड पर चल रहे भारी वाहनरिपोर्ट में यह भी सामने आया कि टोल से बचने के लिए वाहन चालक रॉन्ग साइड चलाते हैं, जिससे हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों के लिए बड़ा खतरा पैदा होता है. गांव वालों का कहना है: “हर दिन बड़े-बड़े ट्रक और टैंकर हमारे गांव की गलियों से गुजरते हैं. बच्चों को बाहर खेलने से मना करना पड़ता है.” ठिकरिया गांव से होकर यह खुफिया रास्ता लगभग 500 मीटर आगे टोल के बाद निकलता है. यानी टोल से बचने के लिए चालक रॉन्ग साइड 500 मीटर तक चलने का जोखिम उठाते हैं, जो सीधे तौर पर जानलेवा है.
प्रशासन मौन, लोग डरेजयपुर–अजमेर हाईवे देश की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. लेकिन लगातार हो रहे हादसे और प्रशासन की लापरवाही ने लोगों में डर बढ़ा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वे रोज़ाना छोटे-मोटे एक्सीडेंट देखते हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या प्रशासन किसी और बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है, तभी कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 08:45 IST
जयपुर-अजमेर हाईवे का ‘डेथ कट’, प्रशासन कब जागेगा?



