Rajasthan
Water supply department urban water conservation plan | हरमाड़ा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 60 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 07:02:19 pm
Jaipur drinking water supply Plan: जयपुर शहर के हरमाड़ा एवं बढ़ारणा क्षेत्र को पर्याप्त दबाव से बीसलपुर का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए शहरी जल संवर्धन योजना का शिलान्यास किया।

हरमाड़ा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 60 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल
जयपुर। जयपुर शहर के हरमाड़ा एवं बढ़ारणा क्षेत्र को पर्याप्त दबाव से बीसलपुर का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए शहरी जल संवर्धन योजना का शिलान्यास रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने हरमाड़ा स्थित मनसा माता मंदिर क्षेत्र में किया। इसके तहत 1500 किलो लीटर और 700 किलो लीटर क्षमता के दो उच्च जलाशय के अलावा 1800 किलो लीटर व 1400 किलोलीटर क्षमता के दो स्वच्छ जलाशयों के निर्माण के साथ ही 143 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डाली जाएगी।