Jaipur Army Day Parade | Army Day 2026 Jaipur | Indian Army Events Jaipur | Army Day Parade Registration | Online Registration Army Day | Jaipur Army Programs | Indian Army Celebration

Last Updated:January 07, 2026, 10:48 IST
Jaipur Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे के अवसर पर भव्य परेड और भारतीय सेना के कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आम नागरिकों के लिए परेड देखने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 15 जनवरी तक चलने वाले इन आयोजनों में सेना की ताकत, अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन होगा. इच्छुक लोग निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण कर परेड का लाइव अनुभव ले सकते हैं. यह आयोजन देशभक्ति और गर्व का अनूठा अवसर प्रदान करेगा.
जयपुर: जयपुर 15 जनवरी को आयोजित होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड के लिए घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और लॉ विजिबिलिटी में भी जयपुर में भारतीय सेना के जवानों का शोर्य और जूनून बरकरार हैं. लगातार परेड के लिए रिहर्सल चल रही हैं और लोगों में परेड देखने के लिए उत्सुकता बढ़ रही हैं. 78वें आर्मी डे परेड के लिए इस बार जयपुर को चुना गया हैं. जहां मुख्य परेड के अलावा जयपुर में अलग-अलग जगहों पर सेना के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें 8 से 12 जनवरी, 2026 सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीकर रोड़ स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में भारतीय सेना द्वारा ‘अपनी सेना को जानें’ प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें सेना के नवीनतम सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा, इसके अलावा जगतपुरा महला रोड़ पर 9 से 13 जनवरी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक सेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन चलेगा.
इसके अलावा 10 से 15 जनवरी तक शाम 5:30 बजे से शाम 7 बजे तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें 1 हजार ड्रोन कैमरों से ऑपरेशन सिंदूर की शोर्य गाथा देखने को मिलेगी और 15 जनवरी को सेना दिवस की मुख्य परेड महला रोड़ पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक आयोजित होगी.
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए शुरू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन15 जनवरी को जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित होने वाली आर्मी डे की मुख्य परेड और 9, 11, 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही आम लोगों परेड की रिहर्सल देख पाएंगे. आर्मी डे की इस रिहर्सल परेड के लिए लोगों sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर SSO ID से लॉगिन कर सकता है. लॉगिन के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए सिटिजन ऐप के लिंक में जाकर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प पर क्लिक करना होगा. जहां उन्हें केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. परेड की रिहर्सल देखने के लिए एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन कर सकता है. अगर व्यक्ति खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा हैं तो वह ई-मित्र केंद्र माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं. लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा 6 जनवरी की शाम से शुरू होकर 14 जनवरी तक जारी रहेगी.
आर्मी डे परेड के लिए रजिस्ट्रेशन पूराआर्मी डे परेड के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदक को मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा. इस संदेश के जरिए वह परेड से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं. आर्मी डे परेड के कार्यक्रम के तहत आवेदक यह भी चुन सकता है कि वह 9, 11, 13 या 15 जनवरी में से किस दिन की परेड देखना चाहता है. साथ ही परेड देखने आने वाले लोगों को सुबह 8:45 बजे तक परेड स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परेड समाप्त होने से पहले किसी को भी स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसे रहेगी परेड देखने की व्यवस्था और नियम आपको बता दें जयपुर में 9 जनवरी से आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए रजिस्ट्रेशन के अलावा लोगों सुरक्षा की दृष्टि से सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. परेड देखने आने वाले लो सुरक्षा कारणों के चलते परेड स्थल पर ड्रोन, कैमरा, लेडीज पर्स, बैग, ज्वलनशील पदार्थ, पाउडर, नुकीली वस्तुएं और आपत्तिजनक सामग्री ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा जिसके लिए सभी विजिटर्स को सुरक्षा जांच के बाद ही परेड स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. इसलिए भारतीय सेना और प्रशासन ने परेड के दौरान सख्त अनुशासन और सुरक्षा नियम सेना की ओर से आमजन से अपील की गई है.
आर्मी डे की रिहर्सल परेड देखने के लिए लोगों की बैठने की व्यवस्था अक्षयपात्र मंदिर के सामने की गई है. जो डी-मार्ट सर्किल की तरफ से महावीर मार्ग व केंद्रीय विहार मार्ग की तरफ से आ सकेंगे. साथ ही परेड के लिए खासतौर पर सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड पर सामान्य यातायात का संचालन बंद रहेगा.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 10:48 IST
homerajasthan
जयपुर में आर्मी डे परेड देखने का मौका! शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें लास्ट डेट



