Jaipur Atal Academy and Innovation Center Students will get boost in research and innovation | अब राजस्थान में शुरू करें स्टार्टअप, रिसर्च और इनोवेशन के लिए बनाया गया अकादमी और इंडोवेशन सेंटर

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सेंटर से नवाचारों को नई दिशा मिलेगी। एआइसीटीई के अध्यक्ष प्रो.टी.जी.सीताराम ने कहा कि आने वाले समय में यह केंद्र आदर्श केंद्र के रूप में विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इस केंद्र की आधारशिला रखी गई थी। अब यह बनकर तैयार हो गया है तो राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
अटल अकादमी में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर में संकाय सदस्यों और स्टेक होल्डर्स को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
केंद्र में तकनीक विकसित करने से लेकर बौद्धिक संपदा के संरक्षण और स्टार्टअप शुरू करने में भी मदद की जाएगी। देश के राज्यों में खुलने वाले अटल अकादमी में शोध और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।