Jaipur Atishbaji Theme Sweets Trending on Diwali 2025

Last Updated:October 19, 2025, 12:49 IST
Diwali 2025: जयपुर में दीपावली पर इस बार पटाखों की थीम पर बनी मिठाइयों की धूम है. वैशाली नगर स्थित त्यौहार स्वीट्स पर सूतली बम, बुलेट बम, अनार, चकरी और दीपक की शेप में बनी मिठाइयां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ‘आतिशबाजी थाल’ नामक स्पेशल प्लेटर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी है, जिसने बाजार में नया ट्रेंड सेट किया है
Diwali 2025: दीपावली का त्योहार नजदीक है और गुलाबी नगरी जयपुर इस बार मिठास और रौशनी के संग कुछ नया और अनोखा देखने को तैयार है. सूतली बम और बुलेट बम की आवाज़ तो हर साल गूंजती है, लेकिन इस बार ये नाम मिठाइयों के मेन्यू में शामिल हो गए हैं. शहर के वैशाली नगर स्थित त्यौहार स्वीट्स ने इस बार दीपावली के लिए ‘आतिशबाजी थीम’ पर मिठाइयों की एक खास रेंज तैयार की है, जो लोगों के बीच जबरदस्त आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
दुकान की ऑनर अंजलि जैन बताती हैं कि ग्राहकों को हर साल त्योहारों में कुछ नया और रोमांचक चाहिए होता है. इसी सोच के साथ उन्होंने पटाखों की थीम पर काम शुरू किया.
आकार और डिजाइन: इस बार सूतली बम, बुलेट बम, अनार (फव्वारा), चकरी और दीपक जैसी शेप की मिठाइयां तैयार की गई हैं.
वास्तविकता का भ्रम: इन मिठाईयों को बिल्कुल असली पटाखों की तरह दिखाने के लिए रंगीन रैपर, धागे और बारीक डिजाइनिंग का इस्तेमाल किया गया है. पहली नजर में इन्हें देखकर लगता है जैसे सामने मिठाई नहीं बल्कि असली पटाखे रखे हों. यह क्रिएटिविटी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
‘आतिशबाजी थाल’ बनी आकर्षण का केंद्र
त्यौहार स्वीट्स की इस थीम-बेस्ड पेशकश में सबसे खास है “आतिशबाजी थाल” नाम का एक स्पेशल प्लेटर.
खासियत: इस प्लेटर में सभी तरह की पटाखा-शेप मिठाइयां एक साथ आकर्षक ढंग से रखी गई हैं. यह प्लेटर गिफ्टिंग के लिए एक आदर्श विकल्प बन गया है.
उत्साह: जयपुरवासियों में इस नई थीम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह मिठाई मिठास और मस्ती का बेहतरीन संगम है.
‘सुनहरी दिवाली’ थीम पर सजा बाजार
पटाखा थीम के अलावा, इस बार जयपुर की प्रमुख मिठाई दुकानों पर ‘सुनहरी दिवाली’ थीम भी चल रही है.
प्रीमियम रेंज: दुकानों में सोने-चांदी के वर्क वाली ड्राईफ्रूट मिठाइयां भी खास आकर्षण बनी हैं. इनमें अंजीर कटिंग, पिस्ता रोल और बादाम लौंग जैसी महंगी मिठाइयाँ शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹1000 से ₹2000 प्रति किलो तक है.
प्रसिद्ध दुकानें: जयपुर की प्रसिद्ध दुकानों जैसे लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, बॉम्बे मिष्ठान भंडार, रावत मिष्ठान भंडार, ओम स्वीट्स, सोढ़ानी स्वीट्स और कान्हा स्वीट्स पर लाखों किलो मिठाई तैयार हो रही है.
कीमत और कारोबार
कीमतें: इस साल मिठाईयों की कीमत 500 रुपये किलो से लेकर प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स वाली मिठाइयों के लिए लाखों रुपये किलो तक है.
व्यापारिक महत्व: जयपुर में हर दीपावली पर करोड़ों रुपये का मिठाई व्यापार होता है, और इस बार पटाखों थीम वाली मिठाइयां इस कारोबार में नया और रोमांचक ट्रेंड सेट कर रही हैं, जिससे उम्मीद है कि कुल बिक्री में इजाफा होगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 12:49 IST
homerajasthan
पटाखों की तरह दिखने वाली मिठाईयों की बाजारों में जमकर डिमांड, त्यौहार स्वीट्स पर सजी पटाखों की ‘आतिशबाजी थाल’