Jaipur Based Singer#KPsaxenaalbum#Ma Durga Bhajan – New Album- सिंगर केपी सक्सेना का मां दुर्गा के भजनों का एलबम रिलीज

Jaipur Based Singer Album-नवरात्र के पावन अवसर पर जयपुर के मशहूर सिंगर केपी सक्सेना के स्वर में टी-सीरीज ने 9 अक्टूबर को ‘मां तेरी महिमा बहुत अपार’ शीर्षक से एक और सिंगल ऑडियो म्यूजिक एलबम रिलीज किया है।

टी-सीरीज ने किया जारी
जयपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर जयपुर के मशहूर सिंगर केपी सक्सेना के स्वर में टी-सीरीज ने 9 अक्टूबर को ‘मां तेरी महिमा बहुत अपार’ शीर्षक से एक और सिंगल ऑडियो म्यूजिक एलबम रिलीज किया है। संगीतकार विक्रांत माथुर के संगीतबद्ध इस म्यूजिक एलबम में सिंगर केपी सक्सेना ने अपनी पुरकशिश आवाज में मां दुर्गा के सभी भजनों को संवारने के साथ खुद ही लिखे हैं। गौरतलब है कि सिंगर सक्सेना पूर्व में जिला एवं सेशन न्यायाधीश रह चुके हैं। सिंगर सक्सेना को बचपन से ही संगीत में बहुत रुचि रही। उन्होंने क्लासिकल संगीत की शिक्षा भी प्राप्त की। संवेदनशील पद पर रहते हुए भी सिंगर केपी सक्सेना ने संगीत का साथ कभी नहीं छोड़ा। इससे पहले भी टी-सीरीज से उनके लगभग 30 से अधिक ऑडियो-वीडियो म्यूजिक एलबम जारी हो चुके हैं। इसमें मेरे राम शीर्षक से एलबम बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के साथ गाए भजनों का है। सिंगर सक्सेना की संगीत के क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण ही उन्हें मुंबई की प्रसिद्ध संस्थाएं इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (इसरा) और इंडियन परफॉर्मर राइट्स एसोसिएशन (आईपीआरएस) ने सदस्यता प्रदान की गई है।