Rajasthan
jaipur bisalpur project | Phed Big Breaking-2 वर्ष में जयपुर शहर में धरातल पर उतरेंगे 781 करोड़ के प्रोजक्ट-5 लाख से ज्यादा आबादी की बुझेगी प्यास
जयपुरPublished: Mar 26, 2023 09:55:49 pm
समय पर काम पूरा करने, बीसलपुर का पानी लोगों को उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रोजेक्ट के इंजीनियरों पर
जयपुर. जयपुर शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और विस्तारित क्षेत्र में लाखों लोग रहने लगे हैं। ये लोग अब वर्षों से बीसलपुर का पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, खो नागोरियान, सांगानेर में रह रही 5 लाख से ज्यादा की आबादी के लिए 781 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं। जिससे विस्तारित शहर में बसी हजारों कॉलोनियों के लाखों लोगों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा। इन सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का जिम्मा बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के जिम्मे है।