Entertainment

बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, 1 ही एक्ट्रेस के साथ की 16 फिल्में, पाकिस्तानी सैनिकों ने जिसको खिलाई जलेबियां

Last Updated:December 16, 2025, 15:40 IST

रोमांस, सामाजिक सरोकार और आम आदमी की भावनाओं को पर्दे पर उतारने में उन्हें महारत हासिल थी. उनके गाने, किरदार और कहानियां आज भी क्लासिक मानी जाती हैं। यही वजह है कि दशकों बाद भी उनका जादू कायम है और किस्से आज भी उतने ही दिलचस्प लगते हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर ये हैं कौन?Even beyond India, one Bollywood legend’s charm and films captured hearts, especially in neighbouring Pakistan.

नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा सुपरस्टार भी रहा है, जिसकी लोकप्रियता देश की सीमाओं से कहीं आगे तक फैली हुई थी. उनकी फिल्मों का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बेसब्री से किया जाता था.आलम यह था कि सरहद पर तैनात पाकिस्तानी सैनिक भी उनके दीवाने थे और एक बार तो सम्मान के तौर पर उन्हें जलेबियां तक खिलाई गईं. ये वो दिग्गज एक्टर हैं, जिन्होंने 16 फिल्में एक ही एक्ट्रेस के साथ कीं और हर बार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.

We are talking about one and only Raj Kapoor, the showman of Bollywood and the incident took place during the shooting of Rishi Kapoor’s debut film Bobby in the scenic valleys of Kashmir.

ये कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के महानायक और शोमैन राज कपूर थे, जिनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं थी. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनकी फिल्मों का जबरदस्त क्रेज था.

Rahul Rawail, who assisted Raj Kapoor in some of his films, chronicled his experiences with the legendary actor in his book Raj Kapoor: The Master of Work where he narrated the entire event.

उनकी इस अतुलनीय लोकप्रियता का एक अनोखा किस्सा 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान सामने आया, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके लिए जलेबी भेजी थी

Add as Preferred Source on Google

According to Rawail, Raj Kapoor decided to move slightly beyond the designated shooting location in search of a perfect frame.

यह वाकया राज कपूर के सहायक रहे और प्रसिद्ध निर्देशक राहुल रावल ने अपनी पुस्तक ‘राज कपूर: द मास्टर एट वर्क’ में विस्तार से बयान किया है. उनके मुताबिक, यह घटना कश्मीर की खूबसूरत वादियों में ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान घटी.

Unknowingly, the team got close to the Line of Control where military presence was strict and checkpoints were routine. Their vehicle was soon stopped and army personnel asked for special permission.

दरअसल, राज कपूर एक परफेक्ट शॉट की तलाश में निर्धारित लोकेशन से थोड़ा आगे निकल गए. अनजाने में ही, उनकी टीम लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के काफी करीब पहुंच गई, जहां सैन्य मौजूदगी कड़ी थी और चौकियां लगी थीं. सैन्य क्षेत्र सख्त था और चेकपॉइंट्स आम थे.

Raj Kapoor introduced himself politely, and upon recognising him, the commanding officer not only allowed them through but helped them film closer to the border.

टीम का वाहन जल्द ही रोका गया और आर्मी के जवानों ने स्पेशल परमिशन मांगी. राज कपूर ने विनम्रता से खुद का परिचय दिया. उन्हें पहचानते ही कमांडिंग ऑफिसर ने न सिर्फ आगे जाने की इजाजत दी बल्कि बॉर्डर के करीब शूटिंग में मदद भी की. राहुल रवैल याद करते हैं कि राज कपूर इस गर्मजोशी और सम्मान से बहुत खुश हुए.

As the team was about to leave, an unusual request came from the soldiers to stay back for a special meeting with the army across borders.

जब टीम वापस लौटने वाली थी, तब भारतीय सैनिकों से एक अनोखी रिक्वेस्ट आई कि थोड़ा रुकें क्योंकि बॉर्डर के दूसरी तरफ से कोई स्पेशल मीटिंग है. जल्द ही पाकिस्तानी सैनिक वहां पहुंचे और राज कपूर से मिले. वह जलेबियां और अन्य मिठाइयां साथ आए थे. जो उन्होंने बॉलीवुड के इस महान शोमैन को भेंट कीं.

‘बॉबी’ फिल्म ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म थी, जो 1973 में रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई. यह एक रोमांटिक ड्रामा थी जो युवा प्रेम की कहानी बयां करती है. राज कपूर की फिल्में जैसे ‘आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘मेरा नाम जोकर’ पाकिस्तान में भी हिट रही थीं. उनकी फिल्में सोवियत यूनियन, मिडिल ईस्ट और अन्य देशों में भी पॉपुलर थीं.

आपको बता दें कि राज कपूर का जन्म 1924 में पेशावर अब पाकिस्तान) में हुआ था, जो उनकी लोकप्रियता का एक कारण भी था. उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों को छूती थीं और चार्ली चैपलिन से प्रेरित उनका अंदाज दर्शकों को पसंद आता था. राज कपूर ने नरगिस के साथ 16 फिल्में की थीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 16, 2025, 15:40 IST

homeentertainment

बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, पाकिस्तानी सैनिकों ने जिसको खिलाई जलेबियां

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj