जयपुर सर्राफा बाजार: सोना-चांदी के भाव बढ़े, जानें आज के रेट.

Last Updated:March 06, 2025, 07:02 IST
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर में होलाष्टक से पहले सोना-चांदी के भाव बढ़े, शुद्ध सोना 88,800 रु/10 ग्राम और चांदी 98,500 रु/किलो हो गई. मांगलिक कार्यों के बाद भाव गिरने की संभावना.
सोना और चांदी के भाव बढ़े
हाइलाइट्स
जयपुर में सोना 88,800 रु/10 ग्राम और चांदी 98,500 रु/किलो हुई.होलाष्टक से पहले सोने-चांदी के भाव बढ़े.मांगलिक कार्यों के बाद भाव गिरने की संभावना.
जयपुर. होलाष्टक के शुरू होने से पहले सोना और चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर दोनों के भावों ने आसमान छू लिया है. वहीं, दूसरी तरफ मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त खत्म होने के बाद अब मार्केट में गहनों की डिमांड कम हो गई है. एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और के भावों में गिरावट आएगी. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें.
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ दिन तक शादी और मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगेगा. ऐसे में 7 मार्च से पहले दोनों कीमती धातुओं के भावों में भारी गिरावट आएगी..
ये हैं सोना और चांदी के भावजयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 700 रुपए की बढ़ोतरी आई है, ऐसे में इस बढ़ोतरी के बाद अब इसके भाव 88, 800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 700 रुपए का ही उछाल आया है, इसके भाव 83,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. आपको बता दें कि दोनों के भावों में बीते दिन भी 700 रुपए का उछाल आया था. इसके अलावा लगातार गिरावट के बाद अब चांदी के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. कल 1200 रुपए की बढ़ोतरी के बाद आज फिर इसमें 800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब इसके भाव 98,500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
निवेश करने का अच्छा समयज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि होलाष्टक खत्म होने के बाद मलमास शुरू होगा जो एक महीने तक चलेगा. इस दौरान भी सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. यह सोना और चांदी में निवेश करने का अच्छा समय है. इस समय अभी के मुकाबले सस्ते भाव में दोनों कीमती धातु मिलेगी और होलाष्टक और मलमास के बाद जब फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे तब फिर से इनके भाव में बढ़ोतरी होंगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 07:02 IST
homebusiness
Jaipur Gold Silver Price: सोने और चांदी के भावों तेजी जारी, जानें आज का रेट